झारखंड प्रार्थना महोत्सव का आयोजन 15 16 और 17 अक्टूबर को गुमला में

Spread the love

अपोस्टल अंकित सजवान और पास्टर मोनिका सजवान समेत पूरी टीम का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

रांची : गुमला में झारखंड प्रार्थना महोत्सव का आयोजन 15, 16 और 17 अक्टूबर 2025 को बहमनी, ऐरोड्राम मैदान (डॉन बॉस्को स्कूल के पास) में शाम 5:00 बजे से किया जा रहा है। इसमें अपोस्टल अंकित सजवान और पास्टर मोनिका सजवान जैसे वक्ता शामिल होंगे और इसमें चमत्कार, चंगाई, मुक्ति और पवित्र आत्मा की शक्ति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।इसका आयोजन झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन केंद्रीय कमिटी, रांची और सह जिला कमिटी गुमला के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. अपोस्टल अंकित सजवान पास्टर मोनिका सजवान और उनकी पूरी टीम का स्वागत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची में झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अलविन लकड़ा और उनकी टीम के द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *