रांची का दूसरा ब्रांच अंकित ट्रेडर्स जहां एक ही छत के नीचे लौह एवं इस्पात का सभी समाधान ग्राहकों को मिलेगा

Spread the love

रांची : तिलता चौक, रिंग रोड के पास अंकित ट्रेडर्स नव निर्मित फर्म प्रतिष्ठान का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संजय सेठ रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार ने फीता काट कर किया। यह फर्म रांची जिले का एक उत्कृष्ट प्रतिष्ठान होगा जहाँ से एक ही छत के नीचे सभी तरह के लौह एवं इस्पात की समधान होगी. उद्घाटन समारोह में संजय सेठ ने बताया कि रांची झारखण्ड का एक ऐसा जिला है जो कि इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तारीकरण के मामले में अग्रणी स्थान रखता है जहाँ काफी तेजी के साथ बहुमंजिला इमारतों के साथ अन्य कई विकास के काम काफी तेजी के साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के अधिकतर ठेकेदार से लेकर आम ग्रहकों को इससे लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा अंकित ट्रेडर्स आने वाले दिनों में यह अपने भव्य प्रतिष्ठान के माध्यम से लौह और इस्पात समधान में अपनी एक नई पहचान बना सकेंगे। इस मौके पर बोलते हुए संचालक राकेश कुमार साहू और अंकित धनराज ने कहा कि 30 वर्षों से हमारी विरासत में यह व्यापार है. उन्होंने कहा कि हमारा पहला पिस्का मोड शिव मंदिर चौक के सामने है. उद्घाटन समारोह में राकेश कुमार साहू ने कहा कि यह प्रतिष्ठान दुसरा भव्य प्रतिष्ठान है जिसे वर्तमान समय का आधुनिक आउटलेट कहा जा सकता है, जहाँ बड़े मात्रा मे लौह और इस्पात का समान उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि यह प्रतिष्ठान निश्चित रुप से रांची में एक नई उँचाई प्राप्त करने में पूरी तरह से सक्षम होगा। इस उद्घाटन समारोह में राकेश कुमार साहू और अंकित धनराज समेत कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *