रातू: भारतीय जनता पार्टी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष इमरान ख़ान को बनाया गया इमरान खान ने आभार प्रकट करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात और जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र महतो का धन्यवाद देते हुए कहा पार्टी ने फिर से भरोसा किया है हम उनके आभारी है हम सभी संगठन को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। अध्यक्ष बनने पर रातु पश्चिमी मंडल और रातु पूर्वी मंडल अध्यक्ष ने बधाई दी हटिया विधानसभा विधायक नवीन जयसवाल, सांसद श्रसंजय सेठ जी ने भी बधाई दिये । कांके के विधायक समरी लाल कमलेस राम राजेश सिंह संजीव तिवारी परमेश्वर गोप अमित गोप रूपेश गोप जेम्स बॉन्ड कयूम अंसारी सभी ने बधाई सुभकमना दीया