रांची : हर साल की तरह इस साल भी सर्कल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन कर रहा है। चंदवे प्रीमियर लीग सीजन 2 लीग का शुभारंभ बुधवार 12 जून को सेंट्रल एकेडमी मैदान नजदीक भगत पेट्रोल पंप में किया जाएगा। इस अवसर पर चंदवे प्रीमियर लीग सीजन 2 टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 16 टीम गांव की होगी। सभी मैच आठ आठ ओवर का विक्की बॉल से होगा। हर मैच के मैन ऑफ द मैच, पूरे टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को भी सम्मानित किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष नसीम और सचिव शमशेर ने कहा कि शानदार आयोजन कर बच्चो के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 4500 रुपए है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए संपर्क किया जा सकता है शहिद 87895 18905, अफरोज 6203 398457, नसीम 878951 7854 इस मौके पर अध्यक्ष नसीम ,सचिव शमशेर, राजेश, इंजमाम , सुजॉय ,अब्दुल ,तबरेज ,शाहिद अफरोज समिति कई लोग मौजूद थे।