रांची द्वितीय पी•आई•एस ताइक्वांडो पूमसे चैंपियनशिप का प्रमाण पत्र एवं मैडल वितरण का कार्यक्रम रांची ताइक्वांडो एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य एवं स्कूल के खेल प्रशिक्षक मोहम्मद शहाबुद्दीन के नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को स्कूल की प्राचार्या श्रीमती लुबना फातिमा ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्रीमती लुबना फातिमा ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है और अगर ताइक्वांडो मार्शल आर्ट की बात की जाए तो यह जहां एक आत्मरक्षा की कला है वहीं यह एक ओलंपिक गेम भी है।हमारे स्कूल के बच्चे लगातार जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसका श्रेय प्रशिक्षक मास्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन को जाता है।विद्यालय प्रबंधन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि बच्चों को अच्छी सुविधा मुहैया कराए ताकि अच्छे परिणाम और भी अच्छे परिणाम सामने आ सके।उन्होंने सफल प्रतिभागियों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मासूम मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सितंबर माह में होने वाले जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।