रांची: राजभवन का उद्यान आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन ही सैकड़ों सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों ने राजभवन उद्यान का दीदार किया. लोगों ने राजभवन का उद्यान घूमा और फूलों की सुंदरता का आनंद उठाया. राजभवन में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा की दृष्टिकोण सभी की जांच की गई. बिना पहचान पत्र के किसी को भी राजभवन के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. बता दें कि इस बार करीब 400 किस्म के गुलाब उद्यान में लगे हैं. वहीं 17 हजार से ज्यादा पौधे राजभवन के उद्यान में लगे हुए हैं.