लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. यह घटना रविवार की सुबह जिले कुड़ू थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में कुड़ू बाजार टांड़ बिजली ऑफिस के पास हुई है. जहां दो अज्ञात अपराधियों ने कुड़ू पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य और वर्तमान पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी के पति संतोष मांझी उर्फ मंगलू की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी वहां से फरार हो गए.