लोहरदगाः अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा दफ्तर में मजलिस ए अम्मा के नाजिम जनाब हाजी अब्दुल जब्बारूल अंसारी की अध्यक्षता में एक खास मिटिंग सम्पन्न हुई। इससे पूर्व भी विगत 24 दिसंबर दिन रविवार को मजलिस ए अम्मा और मजलिस ए अामला की एक संयुक्त बैठक होटल ए. आर. ताज में हुई थी। इस बैठक अंजुमन इस्लामिया के पूर्व सदर एवं सेक्रेट्री के साथ-साथ आम लोग भी मौजूद थे। जिसमें सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें सर्व प्रथम मौजूदा मजलिसे आमला को भंग कर दिया गया। चूंकि इनका कार्यकाल अक्टूबर 2023 में ही पूरा हो चुका था। साथ ही निर्णय लिया गया कि चुनाव कमिटी एवं ऑडिट कमिटी के लिए एक जूरी कमिटी बनाई गई। जिसमें जामा मस्जिद के इमाम साहब और मोती मस्जिद के इमाम साहब के अलावे जिन व्यक्तियों को रखा गया उनमें समस्त पूर्व सदर एवं सेक्रेट्री हाजी लुकमान साहब, कमरूलजमा कुरैशी, हाजी शकील अहमद, हाजी सउद आलम, सैयद शाहीद अहमद (बेलू), सैयद खालिद शाह, मो. इकबाल अंसारी, हाजी फहीम कुरैशी, हाजी सज्जाद खान, इकबाल खलीफा, फिरोज राही, साथ ही विभिन्त प्रखंडों के ओहदेदार लोहरदगा से हातिम अंसारी, सेन्हा से इम्तियाज अंसारी, भंडरा से आफताब आलम, किस्को से रौनक इकबाल, कुड़ू से मोजम्मिल अंसारी, पेशरार से गुलाम मुर्तजा, कैरो से मंजूर अंसारी को शामिल किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव कमिटी तथा ऑडिट कमिटी का गठन किया जाए। जिसके तहत सर्वसम्मति से चुनाव कमिटी तथा ऑडिट कमिटी का गठन किया गया।चुनाव कमिटी में अनवर अंसारी, साजिद अहमद चंगू, इलताफ कुरैशी, मास्टर अशफाक खलीफा, वासिफ कय्यूम, मास्टर हाजी तौहिद आलम, मास्टर शाबीर, मास्टर हाजि अशरफ खान, शहनवाज खान मोंटी, गुलाम मुर्तजा अंसारी, सलिम अंसारी (बड़े) को माना गया। तथा ऑडिट कमिटी में नेसार अंसारी (सीए), हाजी आबिद साहब, अंसारी, हाजी सउद आलम, अशरफ खान, मो कैशर आलम को शामिल किया गया है। बैठक के अंत में मजलिस ए अम्मा के नाजिम हाजी जब्बारूल अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि जल्द ही मजार कमिटी एवं उर्स कमिटी का गठन कर लिया जाएगा।