रांची पुलिस ने गांजा और ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते 7 अभियुक्तों को गुरुवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर पुल के पास से हुई. गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन सुखदेवनगर थाना क्षेत्र, तीन अरगोड़ा और एक नामकुम का रहनेवाला है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. बताया कि ये सभी लोग नशा कारोबारी कन्हैया कुमार यादव के लिए काम करते हैं. कन्हैया ही इन लोगों को माल उपलब्ध कराता है. बिक्री के बाद सभी कन्हैया के पास जाते हैं और पैसे का बंटवारा कर लेते हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक प्रदीप यादव उर्फ लंगड़ा ने बताया कि व दिव्यांग है, इस वजह से उसपर लोग शक नहीं करते हैं. बाकी लोग अगल-बगल रहकर पुलिस की निगरानी करते हैं. अभियुक्तों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. कन्हैया की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. वह फोन स्वीच ऑफ कर फरार है.