रांची : खेलगांव का वेलोड्रम स्टेडियम गुलजार हो गया है, यहां देश भर के 600 से अधिक खिलाड़ी जुट गए हैं. गुरुवार से नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आगाज किया जा रहा है. जिसमे देश के टॉप साइकिलिस्ट शामिल होंगे. ये बातें बुधवार को स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सरदार मनिनन्दर पाल सिंह ने कहीं. उन्होंने बताया कि 600 खिलाड़ियों में 330 पुरुष व 230 महिला खिलाड़ी शामिल है. कुल 86 स्वर्ण पदक के लिए खिलाड़ियों में स्पर्धा होगी, इतने ही रजत और कांस्य पदक शामिल हैं. झारखंड साइकिलिंग संघ के शैलेन्द्र पाठक ने बताया कि गुरुवार की 3.30 बजे झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी इस प्रतियोगिता का उद्घटान करेंगे. इस अवसर पर फेडरेशन के वाईस प्रेसिडेंट नीरज कुमार, झारखंड साइकिलिंग संघ के वाईस प्रेसिडेंट सुरजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.