रांची: कर्बला चौक आजाद हाई स्कूल के सामने एक्सल बैटरीज( एक्साएड केयर) शोरूम का उद्घाटन आज फीता काटकर किया गया। इस मौके पर एक्सेल बैटरी के संचालक जफर इमाम ने कहा कि हमारे यहां एक्जाइड की सभी तरह की बैटरी जैसे कार, ट्रक,इनवर्टर, यूपीएस, ऑनलाइन ऑफलाइन यूपीएस ,बाइक, ऑटोमेटिव सभी का एक्साइड बैटरी उपलब्ध है उन्होंने कहा कि एक्साइड बैटरी का अधिकृत डीलरशिप है ,जिससे कि ग्राहकों को यहां कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता की बैटरी उपलब्ध होगी । उन्होंने कहा कि एक्साइड कंपनी ने इस शोरूम को एंपावर डॉलर की सुविधा दी है, जिससे कि हमारे यहां सर्विस की सुविधा तुरंत मिलेगी, अगर किसी ग्राहक का बैट्री रिप्लेसमेंट करना है तो फौरन किया जाएगा।
बैटरी का हेल्थ चेकअप की भी यहां सुविधा है, जिससे ग्राहकों को बैटरी की कंडीशन की जानकारी हो पाएगी। शॉप का उद्घाटन आयरा जफर, अलीना जफर ने फीता काट कर किया। इस मौके पर मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन ,अमन वारसी, अनस वारसी ,खुर्शीद आलम, हाफिज मुबारक, शाहीद इमाम ,मोहम्मद फहीम ,संजय कुमार, सरफराज आलम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।