रांची : गाजा में युद्ध विराम लागू करो, फिलस्तीन में महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिकों का नर संहार बंद करो, अमरीका के संरक्षण में इस्त्राइल द्वारा गाज़ा पर हमला बंद करो, संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रस्ताव लागू करो, फिलीस्तीन और इस्त्राइल दो राष्ट्र का सिध्दांत जिंदाबाद जैसे नारे लगाते हुए और तख्तियां थामे वामदलों के कार्यकर्ताओं ने सैनिक मार्केट से अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च किया. जहां एक युद्ध विरोधी सभा की गयी. सभा में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के अनुरूप पश्चिम एशिया के गाज़ा में अविलंब युद्ध विराम लागू करने और युद्ध पीड़ितों के बीच मानवीय सहायता व राहत कार्य तेज करने की मांग की गई. इस मार्च का नेतृत्व सीपीआई (एम) के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, सुखनाथ लोहरा, समीर दास, प्रकाश टोप्पो, मधुआ कच्छप, वीणा लिंडा, प्रतीक मिश्र, कपिल महतो, सीपीआई (एम एल) के मोहन दत्ता, विनोद लहरी, नंदिता ने किया.
सभा की अध्यक्षता माकपा के प्रफुल लिंडा ने की.