रांची: मां बूढ़ी ठाकुरनी खालसी संघा, बोरियागुमा इंटरनेशनल गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट, ओड़िशा झारखंड की फुटबॉल टीम लक्ष्य एफसी झारखंड टीम भाग लेने के लिए आज रांची से उड़ीसा के लिए रवाना हुई ।झारखंड टीम के कैप्टन खालीद उमर ने इस मौके पर कहा कि झारखंड की टीम पूरी तैयारी के साथ इस इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जा रही है, उम्मीद है कि हमारी टीम यह टूर्नामेंट जीत कर झारखंड का नाम रोशन करेगी। टीम के कोच सोनू चेतरी ने कहा कि हमारी टीम उड़ीसा में या इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीत कर आएगी ऐसा मुझे झारखंड के लड़कों से उम्मीद है।