हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार का गुंबद का काम शुरूरांची। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार का गुंबद का अधूरा काम शुरू हो गया है। नई कमेटी ने इसकी शुरुआत अपने मेनेफेस्टो के हिसाब से कर दी। दुआ के बाद गुबंद का काम शुरू करवा दिया गया है। इसको लेकर रविवार को दरगहा कमेटी की बैठक में जानकारी दी गई। कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर ने बताया कि चुनाव के वक्त लोगों को बताया गया था कि जो भी अधूरा काम मजार का रह गया है उसे बहुत जल्द पूरा करा लिया जाएगा। इसी के मद्देनजर सबसे पहले गुंबद को पूरा करने का काम सबकी दुआ से शुरू कर दिया गया है। युद्ध स्तर पर काम को अंजाम देकर गुंबद का काम बहुत जल्द खत्म कर लिया जाएगा। कमेटी ने जो भी अपने मेनेफेस्टो में रखा है, धीरे-धीरे सारे कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, संयुक्त सचिव जुल्फिकार अली (भुट्टू), पूर्व पार्षद नसीम गद्दी (पप्पू), अब्दुल खालिक, अनीस गद्दी, सरफराज उर्फ संपा, नज्जू अंसारी, सरफराज गद्दी (पंडित), आफताब आलम, साजीद उमर, मो शाहजाद (बब्लू), एजाज गद्दी, आसिफ नईम आदि शामिल थे।
हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार का गुंबद का काम शुरू रांची। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार का गुंबद का अधूरा काम शुरू हो गया है। नई कमेटी ने इसकी शुरुआत अपने मेनेफेस्टो के हिसाब से कर दी। दुआ के बाद गुबंद का काम शुरू करवा दिया गया है। इसको लेकर रविवार को दरगहा कमेटी की बैठक में जानकारी दी गई। कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर ने बताया कि चुनाव के वक्त लोगों को बताया गया था कि जो भी अधूरा काम मजार का रह गया है उसे बहुत जल्द पूरा करा लिया जाएगा। इसी के मद्देनजर सबसे पहले गुंबद को पूरा करने का काम सबकी दुआ से शुरू कर दिया गया है। युद्ध स्तर पर काम को अंजाम देकर गुंबद का काम बहुत जल्द खत्म कर लिया जाएगा। कमेटी ने जो भी अपने मेनेफेस्टो में रखा है, धीरे-धीरे सारे कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, संयुक्त सचिव जुल्फिकार अली (भुट्टू), पूर्व पार्षद नसीम गद्दी (पप्पू), अब्दुल खालिक, अनीस गद्दी, सरफराज उर्फ संपा, नज्जू अंसारी, सरफराज गद्दी (पंडित), आफताब आलम, साजीद उमर, मो शाहजाद (बब्लू), एजाज गद्दी, आसिफ नईम आदि शामिल थे।