पैराडाइज हैदराबादी बिरयानी रेस्टोरेंट का उद्घाटन रांची के कर्बला चौक में

Spread the love


रांची। राजधानी के कर्बला चौक (गुलशन मैरिज हॉल के सामने) पैराडाइज हैदराबादी बिरयानी रेस्टोरेंट का उद्घाटन जमायतुल इराकीन के सचिव सैफुल हक , सदर मोहम्मद हसीब,हारून रशीद आजाद ने संयुक्त रूप से किया। राजधानी रांची के लोगों को भी अब मुंबई में प्रचलित बिरयानी की विभिन्न वेरायटी का स्वाद मिल पाएगा। उक्त बातें रेस्टोरेंट के संचालक मोहम्मद जैनुल आबेदीन ने कहा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां शेफ मुंबई से सरफराज और जाकिर अंसारी आए हैं। जैनुल आबेदीन ने कहा कि यहां आर्थेमेटिक दम बिरयानी, स्टार्टर , कबाब की कई वैरायटी, फायर पान, तंदूर प्लेटर समेत कई प्रकार के बिरयानी उपलब्ध हैं। शहर के तीन किलोमीटर रेडियस के क्षेत्र में फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है । रेस्टोरेंट तीन मंजिला है। जिसमें परिवार के साथ ,बर्थडे पार्टी मनाने की भी सुविधा उपलब्ध है। बर्थडे पार्टी कॉर्पोरेट ऑर्डर, गेट तो गेट टूगेदर पार्टी और बल्क आर्डर में खास छूट की सुविधा उपलब्ध है। यहां परिवार के लिए अलग-अलग तरह के कॉम्बो की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें डिस्काउंट उपलब्ध है। स्विगी और जोमैटो की सर्विस भी ग्राहक यहां से ले सकते हैं। इस मौके पर मुजाहिद ,बारीक हसन ,अरशद शमीम, जावेद शहजाद समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *