रांची 1 अक्टूबर 2023 गांधी जयंती की पूर्व संध्या और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वार्ड 11 के पोस्टल डिपार्टमेंट और पूर्व पार्षद अभय कुमार सिंह ने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान चलाया । भारी बारिश के बीच आज वार्ड क्षेत्र के जेसी रोड,पीएनटी कॉलोनी,बिराज नगर, नवीन मित्रा रोड और के एम मल्लिक रोड आदि क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में चीफ पोस्टमास्टर जनरल राकेश कुमार, डीडीजी शैलेंद्र त्रिवेदी, एसएसपीओ उदय भान सिंह, नगर निगम के वार्ड सुपरवाइजर नैयर नयाज, प्रेम रंजन, लखन कुमार सहित पोस्टल डिपार्टमेंट के कर्मी शामिल थे।