समिति के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू, अशोक चौधरी, मुनचुन राय ,जितेंद्र सिंह ने श्रीफल नारियल फ़ोड़कर मंत्रोचारण के साथ इसकी विधिवत शुरुवात की, उसके पश्चात् रीबन काटकर जयकारे लगाकर कार्यालय में सभी ने प्रवेश किया ।
प्रवेश द्वार से कार्यालय के अंदर पहुंचकर सभी ने अपना स्थान ग्रहण किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक श्री मुनचुन राय जी ने समिति के गठन से लेकर अभी तक के कार्यों के विषय में चर्चा की, उसके पश्चात् पूजा समिति के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बात हीरालाल साहू एवम् अशोक चौधरी जी के द्वारा 100/- रुपया शुल्क देकर द्सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई जिसमे राँची ज़िला के अनतर्गत आने वाले 26 पूजा पंडालों को आज सदस्यता प्रदान की गई। साथ ही मूनचुन राय जी ने आश्वस्त किया की राँची ज़िला दुर्गपूजा समिति के अन्तर्गत सभी पूजा पंडालों को सुविधा मुहैया करवाई जाएगी एवं उनकी परेशानियों का समाधान भी कराया जायेगा ।
सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री श्री कुंदन सिंह चौहान ने यह बताया की पूजा समिति के सभी समस्याओं के समाधान के लिए बनाया गया है, राजधानी रांची के सभी पूजा पंडाल अब बेफिक्र होकर पूजा का आयोजन कर सकते हैं नगर निगम से पानी की आवश्यकता हो, बिजली से संबंधित कोई समस्या हो अथवा प्रशासनिक कार्यों में कोई अवरोध हो समिति तत्काल सहायता के लिए मौजूद रहेगी, श्री अरविंद शाह ने बताया की समिति द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर दुर्गा पूजा पंडाल के पदाधिकारी एवं सदस्य गण दिन के 24 घंटे में कभी भी फोन पर पूजा संबंधित अपनी परेशानी की सूचना दे सकते हैं |
इसके अलावा प्रधान कार्यालय में समिति के सदस्यता प्रभारी श्री राजकुमार महतो समिति से जुड़े पूजा पंडालों की सदस्यता तथा दस्तावेजों का कार्यभार संभालेंगे