रांची चुटिया के योगदा आश्रम के गोदाम से चोरों ने 14 पंखे और एक एसी चोरी कर लिया था।चोरी की घटना के बाद चुटिया थाना पुलिस ने 12 घंटे के अंदर तीन चोर और एक कबाड़ी दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।चोरी की गई सभी समान कबाड़ी दुकान से बरामद हुई है।चोरों में एक नाबालिग है।कबाड़ी दुकान मालिक लालपुर इलाके का है। कबाड़ी दुकानदार सहित तीन को जेल भेजा और एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया।गिरफ्तार चोर में मो.शहजाद और आजाद खान इस्लामनगर, पथलकुदवा और कबाड़ी दुकानदार ध्रुव नंदन प्रसाद उर्फ मुन्ना जायसवाल है।छापेमारी में चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार,लोअर बाजार थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दयानंद कुमार अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।