रांची : लोकसभा एवं राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित कराने के लिए मोदी जी का आभार व्यक्त करने हेतु आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।इस प्रेस वार्ता में मंच पर मुख्य रूप से महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर जी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती प्रिय सिंह पटेल , महामंत्री मंजुलता दूबे जी ,महामंत्री डॉ सीमा सिंह जी , प्रदेश प्रवक्ता सुचितासिंह उपस्थित रहीं। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति आरती कुजूर जी ने कहा प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु बहूत ही अतुलनीय कार्य किया है । 27 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद महिलाओं को उनका सम्मान मिला ,यूँ तो देश के सर्वोच्च पद पर एक आदिवासी महिला को बिठाकर प्रधानमंत्री जी ने पहले ही महिला सशक्तिकरण का मिसाल प्रस्तुत कर दिया और अब नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर महिलाओं को उनका पूरा अधिकार देने का काम किया अब विधान सभा से लेकर लोकसभा तक महिलाओं की आवाज़ ज़्यादा संख्या में गूंजेगी ।
इस पुनीत कार्य हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का झारखंड प्रदेश की तमाम महिलाओं की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार। मंच का संचालन महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता सुचितासिंह ने किया ।
प्रेस वार्ता के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर ख़ुशियाँ मनाई और प्रधानमंत्री जी का आभार जताया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुनीता रॉय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी कुमारी , उपाध्यक्ष रेणुका मुरमू , कार्यालय मंत्री बबीता वर्मा ,सह कार्यालय मंत्री रेखा महतो , सोशल मीडिया प्रभारी रंजिता सिंह , बबीता झा , कार्यसमिति सदस्य जयश्री जी शामिल हुईं ।