राहुल की तर्ज पर नूर मोहम्मद ने हटिया रेलवे स्टेशन में कुलियों का हाल-चाल जाना
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व महासचिव सह पाकुड़ विधानसभा के अल्पसंख्यक प्रभारी नूर मोहम्मद “जो झारखंड के राहुल गांधी के नाम से जाने जाते हैं”, “अक्सर सोशल मीडिया में ये राहुल गांधी जी का कॉपी करते हुए नजर आ जाएंगे” ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के दिल्ली रेलवे प्लेटफार्म पर रेलवे कुलियों से मिलते एवं उसके हाल-चाल जाने का कार्यक्रम से प्रभावित होकर नूर मोहम्मद ने राहुल गांधी के तर्ज पर रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर आज सुबह पहुंच कर रेल्वे कुलियों से मिलकर उन लोगों का हाल जाना और उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए नूर मोहम्मद ने कुलियों से अपने बाजू पर बिल्ला बंधवाया और सूटकेस सर पर रख कर कुछ दूर चले। तत्पश्चात हटिया स्टेशन में कुलियों के विश्रामगृह पर जाकर रेलवे कुलियों के साथ चाय पिए एवं उसके दुख सुख को जाना।
नूर मोहम्मद ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी मोहब्बत से लोगों को अपने तरफ जोड़ रहे हैं यह काबिले तारीफ है उनका सियासी ग्राफ काफी बड़ा है । उन्होंने कहा कि आप राहुल गांधी इंडिया का बोझ उठाने को तैयार है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोग पप्पू तो कोई बाबा कहा करते थे आज वही राहुल गांधी पूरे हिंदुस्तान में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है ।
नूर मोहम्मद चाहते है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी रांची के रेल्वे स्टेशन में कार्यरत कुली भाइयों के हालात का भी संज्ञान लिया जाए।