रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहे यात्री के बैग से इंसास की गोली बरामद, विनोद यादव नामक व्यक्ति गिरफ्तार। बता दे गोली मिलने के बाद लोग डर गए । हालांकि पुलिस की गिरफ्तारी के बाद व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इंसास , 5.56 मिलीमीटर की गोली का उपयोग होता है, जिसे राइफल छोड़ती है। सैनिक लगभग 500 मीटर तक व्यक्तिगत लक्ष्यों को सटीकता से गोली मार सकते हैं।