रांची: अल रहमान उमराह टूर एंड ट्रेवल्स अंजुमन प्लाजा फर्स्ट फ्लोर जो पिछले 16 सालों से लगातार झारखंड बिहार मे हज और उमराह का एक विश्वसनीय नाम है। रांची रेलवे स्टेशन से 95 जायरीन उमराह पर गए जिनकी वापसी 2 मार्च 2024 को होगी। इस मौके पर बोलते हुए अल रहमान उमराह टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक शमीम रहमान ने कहा कि हम लगातार पिछले 16 वर्षों से झारखंड बिहार के लोगों को उमराह पर ले जा रहे हैं जहां उन्हें सारी सुविधाएं दी जाती है। उन्होंने कहा कि सभी जायरीन यहां से दिल्ली जाएंगे और दिल्ली एयरपोर्ट से जद्दा के लिए फ्लाइट से जाएंगे।शमीम रहमान ने कहा कि मैं झारखंड के लोगों की खिदमत करना चाहता हूं इसके लिए लगातार मैं प्रयास कर रहा हूं।उन्होंने कहा कि सभी जायरीन को मक्का और मदीना में 600 मीटर की दूरी पर ठहराया जाता है जिससे कि उन्हें इबादत करने में सुविधा हो, साथ ही साथ सभी ज़ायरीन को सभी जगह की जियारत भी कराई जाती है। जायरिनो के लिए खान-पान सभी भारतीय अंदाज का उपलब्ध होता है। सभी जायरीनों के साथ स्थानीय गाइड हाजी हसनैन गए हैं जिससे की जायरीन को उमराह करने में आसानी होगी।