रांची: सीसीएल मुख्यालय में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हो रहे 20 कर्मियों सर्वश्री मनोरंजन बिरुआ, महाप्रबंधक (कर्म. स्था.), बालकृष्ण लाडी, महाप्रबंधक (सिविल),सीएसआर विभाग, सत्येंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक (उत्खनन), डॉ. मयूरी भट्टाचार्जी, सीएमएस, गांधीनगर अस्पताल, प्रवीण कुमार, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), संजय कुमार, मुख्य प्रबंधक (का.), राजभाषा विभाग, भगवान सिंह, मुख्य प्रबंधक, भर्ती विभाग, अविनाश श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (का.), सुरक्षा विभाग, प्रदीप कुमार, सब.इंजी., गांधीनगर अस्पताल, ओम प्रकाश मंडल, ओएस (ग्रे. 1), मंजू घोष, मेट्रोन (ए 1 ), मुर्तजा अंसारी, वरी. सहा., सांता सविता भेंगरा, सीनियर टेलीफोन ऑपरेटर, तारिक अहमद खान,लेखपाल, रबिन्द्र प्रसाद वर्मा, सी. केमि. (ए 1 ), कृष्ण कुमार, डीईओ, मो. सुल्तान, फोरमैन, आयोधि राय, कूक, बेनी नाथ महली, (केट. 1) एवं बिंदेश्वर साहू, एएसएसई को आज सीसीएल परिवार की ओर से एक ‘’सम्मान- सह – विदाई समारोह’’ का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (कार्मिक ) हर्ष नाथ मिश्र तथा निदेशक (तक. / यो. एवं परि.) उपस्थित थे। ज्ञात हो कि नवंबर माह में मुख्यालय सहित पूरे सीसीएल से 175 कर्मी सेवानिवृत्त हुए ।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यानुभवों पर एक शॉर्ट फिल्म (विडियो क्लिप) प्रदर्शित किया गया। इस वीडियो में कर्मियों ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के यादगार लम्हों को सबसे साझा किया। सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के प्रति शुभेच्छा प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी हमारे पूरे सेवा काल में जीवन का एक अभिन्न अंग रही है। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कंपनी के उत्तरोत्तर विकास की कामना की। निदेशक (का.) हर्ष नाथ मिश्र एवं निदेशक (तक. / यो. एवं परि.) ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी कार्मिकों के प्रति अपनी शुभेक्षा प्रकट करते हुए उनके भावी जीवन के स्वस्थ एवं खुशहाल होने की मंगल कामना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधिगण ने मुख्य भूमिका निभाई।