बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद अनवर अंसारी का आज इंतकाल पुर मलाल हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज पटना के मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।खालिद अनवर अंसारी लोगों के
हमदर्द और मसीह के रूप में जाने जाते थे। वह स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अब्दुल कयूम अंसारी के बड़े साहबजादे थे।झारखंड प्रदेश युथ मोमिन कॉन्फ्रेंस इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद इकबाल महासचिव शाहबाज़ अहमद एवं राष्ट्रीय युवा महासचिव अय्यूब अली ने उनके इंतकाल को मोमिनो का बड़ा नुकसान बताया और खराजे अकीदत पेश की। खालिद अनवर अंसारी ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर रहकर मोमिनो के शैक्षणिक आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान के लिए जीवन पर्यंत संघर्षरत रहे। उन्होंने अपने
जीवन काल में झारखंड बिहार
के अलावे दीगर राज्यों का दौरा कर मोमिनो को एकजुट करने का काम किया। अंसारी को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में लाने में खालिद अनवर अंसारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । खराजे अकीदत पेश करते हुए बाबा ए कौम अमानत अली पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने कहा कि उनका निधन पूरी कौम के लिए एक गहरा सदमा है और मोमिन कॉन्फ्रेंस के सभी सिपाहियों को उनकी जीवनी से कौम की खिदमत का सबक लेना चाहिए। गुम का इज़हार करने में झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष आबिद अली, कार्यकारी अध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी, यूथ कमेटी से हज़ारीबाग से अशफाक अहमद, वकील इज़हार अंसारी, रांची से हम्माद मसूद, नूर मेराज, आदि शामिल हैं।
प्रदेश यूथ महासचिव
झारखंड प्रदेश यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस