झारखंड के तपकरा में लोहा जिम्मी की खूबसूरती देख आप अचंभित हो जायेगे जंगलों से घिरा हुआ चटटानो से पानी का खूबसूरत नजारा देखने के लाइक है पानी तो इतना साफ है की देखने से मानो मिनरल वाटर फेल है पेरवाघाग से भी साफ पानी आप पानी पी सकते है ये जो पानी पहाड़ों और चटटानो के बीच से जो निकल कर आ रहा है ये कोएल कारो नदी का पानी है जो की दूध की तरह सफेद है खूबसूरती देख आप हैरान हो जायेंगे की झारखण्ड में इतना खूबसूरत जगह है ये जगह घूमने के बाद आपको कही और जानें का मन नहीं करेगा लोहा जिम्मी का जो पुल बना हुआ है अंग्रेजो के जमाने का बताया जा रहा है पेड़ पौधे की हरयाली भी देखने लायक है बिहार, झारखंड , ओडिशा बंगाल के लोग खूब पसंद कर रहे है इस जगह को ऐसा जगह है झारखण्ड में आप यकी नही कर पाएंगे रांची से .95 KM के करीब है आप तपकरा आयेगे वहा से 12, KM के करीब है लोहा जिम्मी पेरवाघाग और पेडिंग पुडिंग दहना रास्ता जाता है आप सीधा जा सकते है एक किलोमीटर आपको पैदल चलना होगा जंगल के रास्ते से रास्ते में मौज मस्ती करते जा सकते है पार्किंग की पूरी सुविधा है किसी तरह का कोई दिक्कत नही होगा शाम होने से पहले आप वहा से निकल जाए क्यू के हाथियों का आवाजाहि उसी रास्ते से होता है