नाम नहीं काम बोलता है !

Spread the love

समाज में मानवीय संवेदनाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्यरत ‘चारिटेबल चार्म्स’ संस्था के सदस्यों ने हाल ही में एक विशेष सेवा अभियान के तहत मानसिक रूप से विशेष बच्चों के बीच वस्त्र और भोजन का वितरण किया। इस पुनीत कार्य ने न केवल इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि स्वयंसेवकों के हृदयों को भी गहरी संतुष्टि से भर दिया।

इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन डॉ. ख्याति मुंजाल, पी.आर. समिति प्रमुख रूपम झा तथा प्रभा सिंह सहित अन्य सक्रिय सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पूरे उत्साह और स्नेह के साथ इन बच्चों के बीच समय बिताया और उन्हें अपनी ओर से प्रेम, अपनापन तथा सहयोग का संदेश दिया।

संस्था के सदस्यों ने बताया कि इन “खास फरिश्तों” के साथ बिताया गया समय उनके लिए एक अनमोल अनुभव रहा। बच्चों की निश्छल हँसी और उनकी चमकती आँखों ने सभी के मन को भावविभोर कर दिया। एक स्वयंसेवक ने कहा, “इन बच्चों के साथ रहकर यह महसूस हुआ कि सच्ची खुशी देने में ही है। उनकी मुस्कान हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

‘चारिटेबल चार्म्स’ लंबे समय से रांची और आसपास के इलाकों में सामाजिक सेवा एवं मानव कल्याण से जुड़ी गतिविधियाँ संचालित कर रही है। संस्था का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के जीवन में गर्मजोशी, उम्मीद और आत्मसम्मान का संचार करना है।

संस्था की चेयरपर्सन डॉ. ख्याति मुंजाल ने कहा कि इस प्रकार की “चारिटेबल मोमेंट्स” ही जीवन के असली ख़ज़ाने हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी संस्था ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में प्रेम, करुणा और सहयोग की भावना को निरंतर फैलाती रहेगी।

अंत में, शीना लिंडा, जो कि प्रकाश कुंज संस्था के माध्यम से बच्चों की देखभाल में सक्रिय रूप से जुड़ी हैं, ने भी इस अभियान में सहयोग दिया। वे बच्चों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और चाहती हैं कि हर बच्चे को प्यार, शिक्षा और सुरक्षित भविष्य मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *