जादू-टोने का कोर्स होगा यूनिवर्सिटी में, चुड़ैल से ड्रैगन तक सिलेबस का हिस्सा

Spread the love

फिल्म हैरी पॉटर देखी होगी तो स्कूल Hogwarts हॉगवार्ट्स तो याद ही होगा. लेकिन क्या सच में जादू-टोने वाला स्कूल हो सकता है ? जी हां, ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी जादू और तंत्र-मंत्र पर एक पीजी कोर्स शुरू करने वाली है. यह ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर है. न्यूयार्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर जादू और गुप्त विज्ञान पर पीजी कोर्स शुरू करने वाली ब्रिटेन की पहली यूनिवर्सिटी होगी. जादू-टोना और तंत्र विद्या में दिलचस्पी रखने वालों की कोई कमी नही है । कई लोग इसे सिखना भी चाहते हैं। ऐसे में इन खास विद्याओं के लिए कोई कोर्स चलाया जा रहा तो यकिनन बहुत सारे छात्र आयेंगे ।
रिपोर्ट के अनुसार प्रोफेसर प्रोफेसर एमिली सेलोवे ने बताया कि जादू में एमए कोर्स सितंबर 2024 से शुरू होगा. इसे इतिहास, साहित्य, दर्शन, पुरातत्व, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, नाटक और धर्म में विशेषज्ञता रखने वाले शिक्षाविद पढ़ाएंगे. एमिली सेलोवे ने बताया कि एकेडमिक जगत के अंदर और बाहर भी जादू और जादू में वृद्धि हमारे समाज के सबसे जरूरी सवालों के केंद्र में है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके पीछे उपनिवेशवाद से मुक्ति, वैकल्पिक ज्ञान मीमांसा की खोज, फेमनिज्म, एंटी रेजिज्म इस प्रोग्र के मूल में है. उन्होंने बताया कि यह कोर्स यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर के इंस्टीट्यूट ऑफ अरब एवं इस्लामिक स्टडीज में ऑफर किया जाएगा. प्रोफेसर सेलोवे ने यह भी कहा कि यह कोर्स इस धारणा की फिर से पड़ताल करने के मौके देगा कि पश्चिम ही तर्कवाद और विज्ञान का स्थान है. बाकी दुनिया में जादू और अंधविश्वास का बोलबाला है.
एम ए के इस कोर्स में पश्चिमी साहित्य एवं कला में, चुड़ैल, ड्रैगन, किंग आर्थर की किंवदंती, इस्लामिक थॉट, मध्य युग में महिलाओं का चित्रण और आर्किलॉजिकल थ्योरी एवं प्रैक्टिकल जैसी चीजें शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *