आखिर हिसाब में ऐसा क्या गड़बडी है ?
राँची : अंजुमन इस्लामिया राँची के महासचिव डॉ तारिक हुसैन और मजलिस-ए-अमला के सदस्य ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अंजुमन के अध्यक्ष मोख्तार अहमद के विरुद्ध कई संगीन खुलासे किए। मुसाफिर खाना में आयोजित प्रेसवार्ता में अंजुमन के महासचिव डॉ तारिक हुसैन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अंजुमन के वर्तमान अध्यक्ष मोख्तार अहमद चोर दरवाजे से अंजुमन इस्लामिया के संपत्तियों को लुटने के लिए तरह तरह में हथकण्डे अपना रहे हैं। डॉ.तारिक सचिव अंजुमन के द्वारे हिसाब मांगे क्यों बौखला जाते हैं सदर मोख्तार अहमद ?
आखिर हिसाब में ऐसा क्या गड़बडी है ?
पिछले दिनों मोख्तार अहमद द्वारा लगाये गए सभी आरोपों को बेबुनियाद और असत्य का पुलिंदा बताते हुए उन्होंने कहा कि अपने निजी स्वार्थ के लिए मोख्तार अहमद अंजुमन के सम्पतियों को बंदर बांट करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे हमलोग होने नहीं देंगे। डॉ तारिक हुसैन ने कहा कि मौलाना आजाद कॉलेज में गलत तरीके से शाषी निकाय का गठन कर बहाली का प्रयास हो रहा था जिसे राँची विश्वविद्यालय ने रोक लगा दिया है। उन्होंन बताया के वक़्फ़ नम्बर 1701 में अंजुमन इस्लामिया राँची के जितने भी संपति है वह रजिस्टर्ड हैं फिर भी अंजुमन के अध्यक्ष कहते हैं कि अंजुमन अस्पताल अंजुमन इस्लामिया की संपत्ति नहीं जो शर्म की बात है। आज अस्पताल में अंजुमन के जीते हुए लोगों की नहीं बल्कि निजी स्वार्थ के लोगों की जमावड़ा लगी रहती है।
डॉ तारिक हुसैन ने कहा कि हमलोग अंजुमन इस्लामिया की संपत्तियों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जब भी अंजुमन के वर्तमान अध्यक्ष से लेखा जोखा की मांग की जाती है वह बौखला जाते हैं और अनापशनाप बयान देने लगते हैं । डॉ तारिक ने कहा कि हमलोगों के कार्यकाल के लगभग ढाई वर्ष गुज़र चुके हैं लेकिन अबतक उन्हें महासचिव का चार्ज नहीं दिया गया है तो ऐसे में अवाम के सामने हम क्या हिसाब दे’।। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि अभी भी अगर मोख्तार अहमद महासचिव का चार्ज देते हैं तो सात दिनों के अंदर सारा लेखा जोखा जनता के सामने रख देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में महासचिव रहते हुए वर्तमान अध्यक्ष मोख्तार अहमद ने कभी हिसाब किताब नहीं दिया। जेल में इफ्तार भेजने के नाम पर लाखों की लूट हो रही थी।
महासचिव डॉ तारिक ने बताया कि पवित्र माह रमजान चल रहा है, ईद का त्यौहार आने वाला है लेकिन हमारे अध्यक्ष मोख्तार अहमद ने अंजुमन इस्लामिया के कर्मचारियों के वेतन रोक रखा है। लेकिन हमलोग अब कैश में सैलरी अपने स्टाफ को देंगे।
प्रेसवार्ता में उपाध्यक्ष नौशाद आलम,सदस्य शाहिद अख्तर टुकलु, मो नजीब,वसीम अकरम, नदीम अख्तर, मो. नकीब, जावेद अख्तर, शाहिन अहमद व अन्य उपस्थित थे ।