राँची : राँची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में आज आर यू के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली सह युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर आर यू के एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान करना सबसे बड़ा कार्य है एवं मतदान के माध्यम से अच्छी सरकार का चुनाव होता है। हमारे देश मे सबसे ज्यादा युवा मतदाता है और इनकी भागीदारी से ही मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है।उन्होंने एन एस एस के स्वयंसेवकों से जाति, धर्म, पंथ, भाषा, भेद भाव आदि से ऊपर उठकर योग्य व्यक्ति का चुनाव करने में अपना बहुमूल्य योगदान देकर विकसित भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। युवा संवाद कार्यक्रम को एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एमलीन केरकेट्टा, श्री अनुभव चक्रवर्ती, दिवाकर आनंद, सुरभि कुमारी, प्रियांशी कुमारी, कनिष्, स्वरा, खुशबू, आदर्श ने भी संबोधित किया।। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ आर यू के मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर से किया गया जो एल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, शहीद चौक, जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम, चौक, नगर निगम, कचहरी चौक होते हुए पुनः आर यू के मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर में समाप्त हो गया । रैली के दौरान एन एस एस के स्वयंसेवक ” मेरा वोट देश के लिए, चुनाव का पर्व, देश का गर्व, एन एस एस ने ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, पहले मतदान, फिर जलपान, छोड़ कर अपने सारे काम, पहले करें अपना मतदान, वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम आदि नारे लगा रहें थे। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः अनिशा, कंचन, श्रुति, प्रेरणा, सुमित, ऋषि, उज्ज्वल, रिकेष, गोलू, कृति , लक्की आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।