स्वच्छता नागरिकों की जीवन शैली का मूलभूत सिद्धांत बनाने में सकारात्मक पहल करें स्वयंसेवक: – डॉ ब्रजेश कुमार

Spread the love

राँची: राँची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा जागरूकता कार्यक्रम आर यू के बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के लिए जागरूकता रैली के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एन एस एस के राँची विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता आम नागरिकों की जीवन शैली का मूलभूत सिद्धांत बने इसकेलिए सकारात्मक प्रयासकरना होगा। स्वच्छता पखवाड़े के हिस्से के रूप में नियोजित कार्यक्रम स्वच्छता दिवस के रूप में काम करेंगे और भारत को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए एन. एन. एस. स्वयंसेवक सभी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर, 2023 (महात्मा गांधी के जन्मदिवस)तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। एनएनएस स्वयंसेवकों ने आर यू के बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और ऑक्सीजन पार्क होते हुए मान्या पैलेस तक जाकर पुनः आर यू के बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में समाप्तहुआ। । रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जागरूकता से जुड़े नारा लगाए , राँची विश्वविद्यालय ने ठाना है , झारखण्ड को स्वच्छ बनाना है। पाउच पन्नी पॉलीथिन, जहां दिखे वहां बीन, एनएनएस ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है। जैसे कई नारों के साथ मोराबादी में लोगों को जागरूक किया। रैली के बाद स्वयंसेवकों ने बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता शपथ भी लिया और दूसरों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए जिम्मेवारी लेने का फैसला लिया। कार्यक्रम को एन एस एस के गोस्सनर महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कार्नोल्युस मिंज ने भी संबोधित किया। आज के सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर आनंद, पुरुषोत्तम, रिकेश, सुरभी, अंगिता, रुचिस्मिता, प्रेरणा, पीयूष, अनिल आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *