शिवहर: समाजशक्ति पार्टी के अध्यक्ष महताब आलम का शिवहर जिला में आगमन हो रहा है शिवहर जिला अध्यक्ष विकास शाह ने बताया है कि 11:00 में हमारे पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद महताब आलम का शिवहर जिला के सरजमीं पर आगमन हो रहा हैं जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत ललुआ, महुववा, शेख बसहिया, मसौदा, चिमनपुर, एवं शिवहर प्रखंड अंतर्गत शिवहर नगर, ब्रह्मस्थान, हनुमान नगर, सुगीया, प्रदेसीया, में क्षेत्र भ्रमण करेंगे और बागमती नदी कटाव को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक भी करेंगे उनके साथ में मौजूद राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद मुंतज़िर आलम एवं प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह, प्रदेश महासचिव मोहम्मद जेयाउललाह एवं पार्टी के सैकेंड कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे