रांची : केंद्र सरकार समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस हेतु 15 नवम्बर को वीरों की भूमि झारखंड के खूंटी से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा मील का पत्थर साबित होता दिख रही है। केंद्र सरकार ने कमजोर वर्गों और दूरदराज़ के क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जहां एक तरफ अनेक विकास और कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है, वहीं लक्षित व्यक्तियों और परिवारों को इससे जोड़ने के लिए भी संवेदनशील और गंभीर है। इस सिलसिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीणों के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनता जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से झारखंड के खूंटी के दूरदराज़ के इलाकों में लोगों को विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है ।
झारखंड के खूंटी ज़िला अंतर्गत अड़की, कर्रा, रनियां, खूंटी, मुरहू तथा तोरपा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा जब पहुंची तो स्थानीय लोग वैन द्वारा प्रसारित की जा रही जानकारियों से काफी लाभान्वित हुए। यहां स्थानीय लोग केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सशक्त और सम्पन्न होने की दिशा में अग्रसर हैं और सखी मंडलों के साथ-साथ किसानों की आमदनी भी दोगुनी होने लगी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने ज़िले के अड़की प्रखण्ड के हूंठ, कर्रा प्रखण्ड के लिमड़ा, उडिकेल, खूंटी प्रखण्ड के बारुडीह, मुरह प्रखण्ड के कोड़ाकेल, तोरपा प्रखण्ड के सुंदारी, तपकरा और फटका पंचायत में भी जन जागरूकता के काम को आगे बढ़ाते हुए लोगों को वैन के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि, हर-घर नल-जल योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना समेत विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।
पलामू जिले के हैदरनगर एवं ऊंटारी रोड प्रखंड, दुमका के मसलिया, पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर एवं सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के बिशुनपुर व बनारी पंचायत में माननीय राज्यसभा सांसद श्री समीर उरांव शामिल हुए एवं उनके साथ उपस्थित सभी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ ली।