इरबा के मुमताज अंसारी के घर में असन्तुलित कंटेनर गाड़ी बिल्डिंग तोड़कर घुसा,

Spread the love

घर के पास खड़ा स्विफ़्ट कार व चार स्कुली दबकर हुआ बुरी तरह से छतिग्रस्त,दो लोग हुए जख्मी

ओरमांझी- राँची रामगढ़ मुख्य मार्ग पर ओरमांझी थाना क्षेत्र के इरबा के पास रविवार को लगभग 4 बजे रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे कंटेनर गाड़ी नम्बर एमएच 18 बीजी 7401 ने साइकिल सवार कबड्डी वाले को बचाने के चक्कर में असन्तुलित हो कर मुख्य सड़क से लगभग 45 फिट अंदर दूर जाकर इरबा के मुमताज अंसारी के बिल्डिंग को तोड़ते हुए मुमताज अंसारी के घर में घुस गया। उसी समय मुमताज अंसारी अपने घर के बाहर से स्विफ़्ट गाड़ी नम्बर जेएच 02 ए ई 3492 को घर के अंदर करने के लिए घर वालों को हॉर्न मार रहा था। जिससे कंटेनर गाड़ी के नीचे स्विफ़्ट गाड़ी दब कर बुरी तरह छती ग्रस्त हो गया। मुमताज अंसारी स्विफ्ट गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे। नहीं तो मुमताज अंसारी का जान जा सकता था। मुमताज अंसारी को हाथ मे चोट लगा है जबकि घर के एक अन्य युवक को चेहरे पर चोट लगा है।कंटेनर गाड़ी के चालक व उप चालक को भी मामूली चोट लगा। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। असंतुलित कंटेनर ने बगल के होटल के पास खड़े कर स्कूटी को रौंद डाला। जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची हुटुप टीओपी और ओरमांझी पुलिस टीम ने दो क्रेन गाड़ी बुलाकर कंटेनर गाड़ी को साइड किया और पुलिस अपने कब्जे में गाड़ी को लेकर थाने ले गए। वहीं मुमताज अंसारी पुलिस वालों से गुहार लगाई कि मेरे छाती का भरपाई किया जाए मेरा लाखों रुपए के छाती हुआ है। घटनास्थल पर लाखों लोग इकट्ठा हो गए।कुछ देर के लिये यातायात बाधित हो गया जिसे पुलिस द्वारा दुरुस्त किया गया। स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सरकार से मांग किया है कि रोड किनारे रेलिंग लगाया जाए।क्योंकि आये दिन रोड़ किनारे दुर्घटनाएं होते रहती है जिससे लोगों की जान चली जाती है वहीं सरकार सम्मान किया गया की रोड पर करने के लिए विशेष सुविधा दी जाए ताकि लोगों की जान दुर्घटना से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *