रांची: सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के अंतर्गत चार्टर्ड अकाउंटेंट की रांची शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दो दिवसीय समारोह उत्कर्षा 16 एवं 17 मार्च को कोल इंडिया लिमिटेड के दरभंगा हाउस स्थित सम्मेलन भवन में आयोजित किया जाएगा यह बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में रांची रीजनल काउंसिल मेंबर एवं इस समारोह की चेयर पर्सन मनीषा बियानी ने बताया। उन्होनें कहा कि नारी समाज के हर रूप को व्यक्त करती है । आज की नारी हर क्षेत्र में आगे है बिजनेस ,प्रोफेशन, नौकरी या ग्रहणी ग्रहणी , नारी हर रूप में समाज को पूरा करती है । नारी के सम्मान के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें न केवल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स बल्कि सभी क्षेत्र की महिलाएं शामिल हो सकती है। इसके लिए पंजीयन करना जरूरी है । रांची शाखा की अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजक श्रद्धा बागला ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन के मुख्य अतिथि झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनुभा रावत होगी ,पवन कुमार मिश्रा डायरेक्टर फाइनेंस सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे. दूसरे अतिथियों में अधिवक्ता दर्शन पोद्दार ,पर्वत रोही प्रेमलता अग्रवाल, प्रोफेसर शांति श्री धुलीपूड़ी पंडित, कुलपति जेएनयू , इति बियानी फाउंडिंग मेंबर ऑफ़ असाया, प्रीति सावला, अध्यक्ष अध्यक्ष वूमेन मेंबर एक्सीलेंस कमेटी, कीमिशा सोनी उपाध्यक्ष वूमेन मेंबर एक्सीलेंस कमेटी ,डॉ रशीम सिंह, लाइफ कोच श्रीजा झावर एवं गीतांजलि ग्रुप के डायरेक्टर शालिनी गुप्ता वक्ता के रूप में मौजूद होंगे। 16 मार्च के शाम को फन फिएस्टा का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी लोग अनेक प्रकार के स्टॉल, खेल , भोजन इत्यादि का आनंद ले सकेंगे। समाज के अलग-अलग क्षेत्र में अग्रणी व्यक्तियों से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इस सम्मेलन में रांची शाखा की महिला शाखा सदस्यों के साथ-साथ शाखा के सचिव का हरेंद्र भारती ,कोषाध्यक्ष अभिषेक केडिया ,कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार , निवर्तमान अध्यक्ष पंकज मक्कड़, कार्यक्रम के सह संयोजक कंचन माहेश्वरी, रुचिका पोद्दार, हर्षित गोयल आदि उपस्थित थे