गुरु नानक विद्यालय में टर्बन टाइंग प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु नानक देव जी के 555 वें में प्रकाश पर्व के उत्सव पर” दस्तार सजाओ” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को तीन समूहों में बांटा गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का विषय “गुरु नानक देव जी का जीवन और उनकी शिक्षाएं” था।
“दस्तार सजाओ” प्रतियोगिता के ग्रुप अब में प्रथम स्थान रणजीत सिंह , द्वितीय स्थान हरदित सिंह, तृतीय स्थान गुरजोत सिंह ने प्राप्त किया । ग्रुप ब में जसमीत सिंह, हरजस सिंह, जसकीरत सिंह ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप स में करणराज सिंह ,जगजोत सिंह, जसमीत सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार
कुलतार सिंह, उपाध्यक्ष सरदार करनल विजय सिंह ,सचिव सरदार परमजीत सिंह टिंकू, सहसचिव सरदार हरमीत सिंह तथा सह सचिव सरदार रणजीत सिंह दोद सहित विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर कैप्टन सुमित कौर , उपप्राचार्या सुश्री सोनिया कौर, प्रधानाध्यापिका श्रीमती हरप्रीत कौर उपस्थित थे। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरप्रीत सिंह, प्रीतपाल सिंह ,सतविंदर सिंह , विपुल सलूजा और हंसपाल ने तथा कार्यक्रम का आयोजन अमरप्रीत कौर,प्रेमलता तनुश्री और हरमीत कौर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *