रांची: अल रहमान उमरा टूर एंड ट्रेवल्स अंजुमन प्लाजा फर्स्ट फ्लोर जो पिछले 16 सालों से लगातार झारखंड बिहार हज और उमराह का एक विश्वसनीय नाम है। 17 फरवरी 2024 को 95 जायरीन उमराह पर जा रहे हैं जिनकी वापसी 2 मार्च 2024 को होगी। सभी जायरीन को उमराह पर किए जाने वाले अरकान के बारे में जानकारी देने के लिए एक तबियत्ती कैंप का आयोजन किया गया । तरबियती कैंप की शुरुआत तिलावत ए कुरान के साथ हुई । तरबियती कैंप में शहर काजी और डॉक्टर फ़तेहुल्लाह मस्जिद के इमाम मौलाना सफी ने सभी जायरीन को उमराह में आने वाले परेशानियों से अवगत कराया और उमराह से संबंधित सारी जानकारी को दी । उमराह में अरकान कैसे पूरा करना है इसकी पूरी जानकारी दी गई। उन्होंने उमराह के सभी अरकान को विस्तार से बताया , तावफ कैसे करना है ,मर्द और औरत अपने-अपने अपने अरकान कैसे पूरा करेंगे। इसके अलावा मदीना में उन्हें क्या करना है मक्का में क्या करना है इन सभी बातों की जानकारी दी गई । इस मौके पर बोलते हुए अल रहमान उमराह टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक शमीम रहमान ने कहा कि हम लगातार पिछले 16 वर्षों से झारखंड बिहार के लोगों को उमराह पर ले जा रहे हैं जहां उन्हें सारी सुविधाएं दी जाती है।