रांची से गिरिडीह के लिए चली विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन
मेरा बड़ा प्रयास आज पूरा हुआ: संजय सेठ

Spread the love

जल्द ही रांची को मिलेगी और कई सौगातें

रांची : विस्टाडोम कोच से सुसज्जित राँची से न्यू गिरिडीह के लिए चलने वाली राँची-गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस को आज राँची से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और राँची के विधायक सीपी सिंह, मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा, सीनियर डीसीएम निशांत कुमार मौजूद रहे। इसके साथ ही राँची रेल मंडल (दक्षिण पूर्व रेलवे) को एक और नई ट्रेन मिल गई। इस दौरान सांसद सेठ ने कहा कि झारखण्ड के प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया था कि विस्टाडोम कोच यहां की ट्रेनों में लगाई जाए। आज मुझे सुखद आनंद मिला कि इस ट्रेन में विस्टाडोम कोच लगाई गई है। इसके यात्री झारखण्ड के प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि झारखण्ड के प्राकृतिक आवरण वाले क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों में भी विस्टा डोम कोच लग सके ताकि पर्यटन की दृष्टि से भी झारखण्ड आने वाले लोग यहां के सौंदर्य का अवलोकन कर सकें। सांसद सेठ ने इस ट्रेन के लिए आदरणीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। सांसद सेठ ने कहा कि उनका यह प्रयास है कि झारखंड की राजधानी रांची से राज्य के हर जिले के लिए सीधी ट्रेन सेवा हो। इस दिशा में कई क्षेत्रों में कार्य भी चल रहे हैं। बहुत जल्द रांची को और भी कई बड़ी सौगातें रेल मंत्रालय के द्वारा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *