जॉली एलएलबी-3 का ट्रेलर मेरठ में लॉन्च, अक्षय-अरशद ने मेरठ में किया प्रमोशन

Spread the love

स्टार स्टूडियो-18 की – बहुचर्चित फिल्म जॉली एलएलबी-3 का ट्रेलर बुधवार – को शॉप्रिक्स मॉल स्थित वेव – सिनेमा में लॉन्च किया गया। इस मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला पहुंचे और दर्शकों के बीच फिल्म का जोरदार प्रमोशन किया। फिल्म – में अक्षय कुमार कानपुर के जॉली – मिश्रा और अरशद वारसी मेरठ के – जॉली त्यागी की भूमिका निभा रहे – हैं। दोनो पहली बार एक ही – अदालत में आमने-सामने होंगे, जहां जज त्रिपाठी (सौरभशुक्ला) उनके बीच फँसते नजर

आएंगे। ट्रेलर में कॉमेडी, ड्रामा और लीगल टकराव का अनोखा मिश्रण दर्शकों को खूब लुभा रहा

है। निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा कि इस फ्रेंचाइजी की खासियत हमेशा हास्य और सामाजिक मुद्दों

का संतुलन रही है। अक्षय और अरशद की ऊर्जा ने अदालत को विचारों और व्यक्तित्वों का

युद्धक्षेत्र बना दिया है। अक्षय कुमार ने कहा, ‘जॉली मिश्रा बनकर लौटना खास अनुभव रहा। असली मजा तब आया, जब अदालत में अरशद का जॉली त्यागी सामने था।’ वहीं अरशद वारसी ने इसे पुराने दोस्त से दोबारा मिलने जैसा अनुभव बताया। सौरभ शुक्ला ने कहा, ‘दो-दो जॉली के बीच फँसा जज त्रिपाठी दर्शकों को खूब हँसाएगा।’ हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में हैं। स्टार स्टूडियो-18 के बैनर तले बनी जॉली एलएलबी-3 19 सितम्बर को भारत सहित दुनियाभर में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *