रांची: मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखण्ड के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में छात्र छात्राओं को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिनांक- 31 जनवरी 2024 को स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल एवं विवेकानन्द विदया मंदिर,रांची में इस शिविर का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि वे कैसे ऑनलाइन मतदाता सूची में फॉर्म 6 भरकर पंजीकरण आसानी से कर सकते है एवं इसकी विस्तृत प्रक्रिया भी उन्हें सीखाई गया। साथ ही अन्य फॉर्म जैसे- फॉर्म 7, 8 एवं अन्य की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाना एवं उन्हें मतदाता सूची में पंजीकृत कर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी गहरी रुची दिखाई।
कार्यक्रम के पश्चात स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल की गुंजन भसीन हेड मिस्ट्रेस एवं विवेकानन्द विदया मंदिर के प्रिंसिपल इंचार्ज अकैडमिक अमिताव लाहा ने छात्राओं से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने एवं अपने परिवार, आस पड़ोस एवं अन्य को प्रोत्साहित करने की भी अपील की।