पेंशन लेने वाले नवंबर में जरूर करा लें बायोमेट्रिक, लाइफ सर्टिफिकेट भी करा दें जमा, वर्ना नहीं मिल पाएगी पेंशन

Spread the love

पेंशनर्स को पेंशन विभाग के नियमों के तहत हर साल नवंबर और मार्च महीने के दौरान अपना लाइफ सर्टिफिकेट पीएफ कार्यालय में जमा करना होता है. इसके बाद तय समय से पेंशनर्स के खातों में राशि पहुंचती है. पिछले साल से एक नया नियम भी लागू हो चुका है. लाइफ सर्टिफिकेट के साथ ही बायोमेट्रिक को भी अनिवार्य कर दिया गया है. जानकारी न होने की वजह से कई पेंशनर्स को पेंशन के लिए परेशान होना पड़ता है. पीएफ कार्यालय के अफसरों के मुताबिक बिना बायोमेट्रिक की प्रक्रिया पूरी किए पेंशन नहीं मिल पाएगी. ऐसे में पेंशनर्स को इन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा.

आल इंडिया ईपीएफ स्टाफ संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत शुक्ला ने बताया कि पेंशनर्स के लिए पहला विकल्प भविष्य निधि कार्यालय है. वहां से वह पूरी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा जो जनसेवा केंद्र हैं, या फिर भविष्य निधि कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर-14470 पर भी बात करके जानकारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, सभी पेंशनर्स नवंबर के अंत तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जरूर जमा कर दें. बायोमेट्रिक की व्यवस्था का भी पालन करे, जिससे उन्हें पेंशन के लिए परेशा न होना पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *