गंगा जमुना दोनों का त्यौहार एक साथ, चलो मिलकर मनाएं खुशियां इधर हम पढ़ते हैं जुमा की नमाज़ उधर आप मनाओ होली,
रातु । भारत की गंगा-जमुनी तहजीब में हर त्योहार मिलजुलकर मनाया जाता है। मैं महफूज़ अंसारी युवा समाजसेवी आप सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाकर राजनीति करना चाहते हैं। ये दोनों समुदाय एक-दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद देंगे। यह सामाजिक सद्भावना को और मजबूत करेंगे।
एक मुसलमान होने के नाते मैं सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि अगर गलती से होली का रंग आप पर पड़ जाऐ तो बगैर बुरा मानें मुस्कुराकर होली की मुबारकबाद देकर आगे बढ़ जाना। हर जाति धर्म में अच्छे इंसान बहुत हैं और खराब सोच के लोग बहुत कम होते हैं सब अपने है
रंग पड़ जानें से न तो आपका ईमान खराब हो सकता है और न ही आपकी जिन्दगी और हिन्दू भाई भी थोड़ा ध्यान रखें।
मैं महफूज़ अंसारी आप तमाम हिंदू भाइयों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं मुस्लिम भाइयों को रमज़ानुल मुबारक का दुसरा जुम्मा का मुबारकबाद