दरअसल रांची के मशहूर मस्जिदों के ख़ातिब और इमाम यानि धर्मगुरु रक्तदान कर रहें है,जैसे हिंदपीड़ी के बड़ी मस्ज़िद जिसे रांची में तब्लीक जमात का मरकज़ भी कहते है उनके इमाम मौलाना जावेद नदवी,अबूबकर मस्ज़िद के मौलाना दानिश अब्दुल्ला नदवी जो नियमित रक्तदाता भी है,राईन मस्ज़िद के इमाम मौलाना हस्सान नदवी,आज़ाद बस्ती में हेरा मस्ज़िद के इमाम हाफ़िज़ ज़ुबैर अहमद जो नियमित रक्तदाता भी है,पत्थल कुदवा मस्ज़िद के इमाम कारी अब्दुल हाफ़िज़,
ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत के झारखंड प्रभारी मौलाना इमरान नदवी,धुर्वा से कारी आरिफ़ हुसैन और इस कार्यक्रम के उत्प्रेरक ख़ातिब जामा मस्ज़िद अपर बाज़ार,रांची के मुफ़्ती तल्हा नदवी साहब थे।
धर्मगुरुओं/इमाम/ख़ातिब साहब लोगों के द्वारा यह महान/ऐतिहासिक और साहसिक/मानवीय कार्य रक्तदान-महादान आयोजित हुआ था।वह भी रक्तदान सरकारी हॉस्पिटल यानि के रांची के सदर अस्पताल ब्लड बैंक को समर्पित किया गया था ।यह सराहनीय कार्य ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत रांची के बैनेर तले हुआ।
आपलोगों ने अपना रक्तदान देकर एक नई रौशनी का अलख जगा दिया है। जिसका समाज पर मजबूत असर पड़ेगा।
ऐसे उम्मीद करते है जल्द ही सर्वधर्म के धर्मगुरुओं के साथ ऐसा ही मंज़र दिखेगा।
स्वैच्छिक रक्तदान संगठन “लहू बोलेगा” रांची आपका बेहद आभारी है जो हमारे अभियान को आपने रक्तदान देकर ही नही बल्कि रक्तदान शिविर लगाकर तेज़ी प्रदान की है,जिसकी कल्पना भी हम आसान नही समझते थे वाक़ई आपको पुनः दिल की गहराइयों से बेहद आभार