8 अक्टूबर तक झारखंड में होगी बारिश: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Spread the love

झारखंड में 8 अक्टूबर तक गरज के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पांच अक्टूबर तक लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आज और कल राज्य के सभी हिस्सों में बारिश की सभावना जाहिर की गयी है। जिन इलाकों में बारिश की ज्यादा संभावना है उनमें सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम सहित कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसी तरह मौसम का मिजाज आठ अक्टूबर तक बना रह सकता है।कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में वज्रुपात से नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। तेज बारिश के दौरान पेड़ के नीचे रहने, बिजली के खंभे के नीचे रहने और बारिश में फोन के इस्तेमाल करने से मना किया है। राजधानी रांची में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर भी पानी भरा है। 6 से लेकर 8 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है, लेकिन इसके लिए अभी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।कहां कितनी हुई बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटे में कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। सबसे अधिक 191.5 मिलीमीटर बारिश गढ़वा के भवनाथपुर में हुई। सरयू में 130, हजारीबाग में 126, केतार में 120, बरडीहा में 114.2, शियालचक में 98.5, लातेहार में 92.6, कांके में 84.4, बोकारो में 76.6, बोकारो थर्मल में 75.6, धुरकी में 2.5 और चंद्रपुरा में 68 मिलीमीटर बारिश हुई। डालटनगंज में 62.8, कांडी में 62.7, डुमरी में 60, नंदडीह में 59.6, मांडू में 58.7 और तुलाडीह में 56.3 मिलीमीटर बारिश हुई। इस दौरान रांची में भी 46.4 मिलीमीटर बारिश हुई। खलारी में 44.2, गढ़वा में 44,रामगढ़ में 43.2, तोरपा में 40.2, रामगढ़ में 43.2 बरही में 36.6, मांडर में 36.2, तिलैया में 34, बबोकारो में 23, सिमडेगा में 18.5 और सहेबगंज में 3.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *