फिलिस्तीन और इजरायल की जंग हक और बातिल की जंग है : मौलाना तहजीबुल हसन रिज़वी

Spread the love

रांची: मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी खतिब जफरिया मस्जिद ने कहा कि हमास और इजरायल के जंग हक और बातिल की जंग है। हक हमेशा जीता है ,जैसे हमारा भारत अंग्रेजों से डटकर लड़ा और अपनी जमीन को उनके चुंगल से वापस लिया ।अंग्रेजों की ताकत कमजोर हुई हक की ताकत मजबूत हुई । इसी तरह फिलिस्तीन को भी फतह होनी है ।इजराइल की बरबरियत और मजलूमों का कत्ल आम उसकी हार की निशानी है। इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध में दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे जा चुके हैं। संघर्ष में एक तरफ इजरायली सेना है तो वहीं दूसरी तरफ हमास है, जो फिलिस्तीन का पक्षधर है।इजरायल भी वर्षों से फिलिस्तीनियों पर जुल्म करता रहा है, अगर इस सत्य से आंख चुराई जाए तो यह गलत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *