रांची:झारखंड में बांग्ला भाषी की संख्या अच्छी खाशी हैं जो राज्य के अलग-अलग जिलों में निवास करते हैं और राज्य की सामाजिक सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने मे बंगाली समाज का अहम योगदान रहा है. हाल के दिनों मे भाजपा विधायक अमित यादव के बयान से बांग्ला समाज मे आक्रोश है। बता दे बरकट्ठा से भाजपा विधायक अमित यादव के द्वारा समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ बांग्ला समाज एकजुट है.अखिल भारतीय बांग्ला भाषी परिषद के बैनर तले बांग्ला समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर विधायक की शिकायत की। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि बांग्ला समाज को विधायक के द्वारा दलाल कहकर संबोधित किया गया था जिससे वह आहत हुए हैं। जिसकी शिकायत करने के लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का दरवाजा खटखटाया है। मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिकायत का निष्पादन करने का आश्वासन दिया है तो वहीं बांग्ला भाषी समन्वय परिषद के अध्यक्ष अभिजीत दत्ता गुप्ता ने स्पष्ट कहा है कि अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले दिनों में सड़क पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिलेगा।