आपकी विकास पार्टी का प्रेस कांफ्रेंस, पार्टी ने प्रदेश कमेटी का विस्तार किया

Spread the love

रांची : आपकी विकास पार्टी” के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने प्रेस कल्ब मे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कमिटी एवं प्रदेश के सभी जिला के जिला अध्यक्ष का नियुक्ति की गई और कार्यकर्त्ता सम्मेलन हुआ.उन्होंने झारखण्ड सरकार से मांग की पलायन रोकने और रोजगार दे, 1932 एवं नियोजन निति लागु करो । झारखंड में पूर्ण रूप से पंचायती राज्य व्यवस्था लागु करें. झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के द्वारा की गई मांग एवं पूर्व के ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा मुखिया संघ से की गई लिखित अश्वासन को अविलम्ब लागु करो। झारखंड में मोबलिंचिंग कानून लागु की माँग और पीड़ित को मोअवाज़ा दे. झारखंड सरकार के उर्दू भाषा को दूसरी भाषा का मान्यता दे. झारखंड में झारखंड बदलाव संघर्ष यात्रा भाग-2 पलायन रोको रोजगार दो 1932 लागु करो एवं नियोजननिति को लेकर 15 दिवसीय पद यात्रा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौक़े पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, राष्ट्रिय प्रधान महासचिव जाहिद अनवर, राष्ट्रिय महासचिव विकास कुमार समेत सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *