जनवरी से लेकर अब तक सिर्फ पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 264 डेंगू के मरीज मिले. वहीं बीते एक सप्ताह में इस जिले में डेंगू के 63 और चिकनगुनिया के 9 मरीज मिले हैं. जबकि सोमवर को देवघर जिले में डेंगू के आठ मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी मरीज राज्य के बाहर के हैं.
वेक्टर जनित रोग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू से बचाव को लेकर सभी जिले को गाइडलाइन जारी की गई है. हमारी टीम घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने का काम कर रही है और यह अभियान 30 नवंबर तक लगातार किया जाएगा.