नवाब की मुहिम गंभीर बीमारी से ग्रसित 8 वर्षीय बच्चे के लिए सोशल मीडिया से 55,000 हजार रुपए जुटाए।

Spread the love

रांची: पिछले 1 सफ्ताह से सोशल मीडिया के दौर से सामाजिक संगठन रज़ा यूनिटी फाउंडेशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नवाब के द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक व्हाट्सएप) पोस्ट शेयर कर हिंदपीढ़ी के बच्चे को लेकर मुहिम चलाई गई बच्चे को पूर्व से परिजन रांची स्थित रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना द्वारा इलाज कराया जा रहा था लेकिन बच्चे के स्वास्थ में कोई सुधार नहीं होने के कारण डॉक्टर ने वेल्लोर जाने की बात कही जिसको लेकर परिजन परेशान हो गए चुकी फफड़े और सांस की बीमारी से ग्रसित बच्चे की इलाज में लाखों रुपए की आवश्यकता है और एंबुलेंस से वेल्लोर जाने का खर्च करीब ₹100000 बताया गया जिसको लेकर झारखंड प्रदेश तथा मध्य प्रदेश से सोशल मीडिया के जरिए सभी लोगों को जानकारी दी गई रज़ा यूनिटी फाउंडेशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नवाब की मुहिम को लोगों ने सराहा था

रांची हिंदपीढ़ी इलाके का ये बच्चा जो 3 महीने रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती रहा सांस की नाली और फेफड़ा सूख जाने के कारण स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं क्रिटिकल कंडीशन में डॉक्टर द्वारा वेल्लोर जाने के लिए कह दिया गया था जिसको लेकर रांची समेत झारखंड मध्यप्रदेश और कहीं राज्यों से सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मदद की गई करीब 55000 से ज्यादा डोनेशन किए गए बच्चा पहले से ज्यादा स्वस्थ है।

इस कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नवाब की मुहिम को लेकर सभी लोगों ने सराहा और नवाब ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह के मामलों पर हमेशा अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश करते रहते है लोगों का सहयोग भी मिलता है। सबसे पहले दान करने वाले में रांची के वेदांत कौसत्व ने 500 रुपए ट्रांसफर किए इसके बाद रज़ा यूनिटी फाउंडेशन पाकुड़ जिला अध्यक्ष महफूज़ आलम 1000 तथा अरहान ने भी अहम भूमिका निभा कर इंसानियत की पहचान दिखाई इसके अलावा सैकड़ों लोग झारखंड प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश,दिल्ली, बिहार, से अपने तरीके से परिजन द्वारा जारी किए गए क्यूआर स्कैनर से मदद करते हुए दिखाई देने लगे एवं फोन पर जानकारी देते हुए परिजन सभी लोगों का सहयोग पर आभार व्यक्त कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *