राँची, 18 दिसंबर।
कड़ाके की ठंड के बीच गढ़ाटोली (काँटाटोली) में इंसानियत की एक सजीव तस्वीर उस वक्त उभरकर सामने आई, जब मौलाना आज़ाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) की ओर से 30 जरूरतमंद और होनहार विद्यार्थियों के बीच स्वेटर वितरित किए गए। गढ़ाटोली स्थित मदरसा गौशिया में आयोजित इस सादे लेकिन भावनात्मक कार्यक्रम ने बच्चों के चेहरों पर राहत की मुस्कान और दिलों में भरोसे की गर्माहट भर दी।
यह वितरण मौलाना आज़ाद डे के अवसर पर चलाए जा रहे “कोल्ड इज़ बोल्ड – एन इनिशिएटिव बाय माही” अभियान के तहत किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी नवंबर माह में शुरू हुआ यह अभियान ठंड की बढ़ती मार को देखते हुए दिसंबर तक जारी रखा गया। अभियान का मूल उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर विद्यार्थियों को सर्द मौसम में सुरक्षा, सम्मान और सहारा प्रदान करना है।
इस अवसर पर माही के हाजी नवाब ने अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा कि बच्चों की शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर कोई बच्चा ठंड से कांपता हुआ स्कूल या मदरसे पहुँचे, तो उसकी तालीम अधूरी रह जाती है। शिक्षा की असली बुनियाद तभी मज़बूत होती है, जब बच्चे की बुनियादी ज़रूरतें पूरी हों।”
उन्होंने आगे कहा, “माही का यह प्रयास किसी दिखावे का हिस्सा नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का इज़हार है। सर्दी का मौसम हम सब से सवाल करता है—क्या हम सिर्फ़ अपने लिए जिएँगे या दूसरों की तकलीफ़ को भी महसूस करेंगे। माही ने इंसानियत के पक्ष में जवाब दिया है।”
हाजी नवाब ने स्पष्ट किया कि संस्था सहायता को एहसान नहीं, बल्कि आत्मसम्मान के साथ निभाई जाने वाली ज़िम्मेदारी मानती है।
समाज सेविका फरज़ाना फ़ारूक़ी ने माही की पहल की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान समाज के लिए एक प्रेरक संदेश है। उन्होंने कहा, “आज के दौर में जब संवेदनाएँ कमज़ोर पड़ती जा रही हैं, माही का यह प्रयास इंसानियत को मज़बूती देता है। नवंबर और दिसंबर की कड़ाके की ठंड में लगातार ज़रूरतमंद बच्चों तक पहुँचकर स्वेटर वितरित करना आसान काम नहीं है। माही की पूरी टीम इस समर्पण के लिए बधाई की पात्र है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों के भीतर आत्मविश्वास और सुरक्षा का भाव पैदा करते हैं, जो उनके भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं।
मदरसा प्रबंधन ने भी इस मानवीय पहल का स्वागत करते हुए माही के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया।
कार्यक्रम में हाजी तनवीर, शहज़ादा कुरैशी, राजा, रेयाजुल कुरैशी, हिना ख़ातून, संगीता परवीन, शहज़ादी ख़ातून, मोनिका दास, अजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर यह संकल्प दोहराया गया कि मौलाना आज़ाद ह्यूमेन इनिशिएटिव आगे भी समाज के हर उस कोने तक इंसानियत की यह गर्माहट पहुँचाती रहेगी, जहाँ ठंड, अभाव और बेबसी बच्चों का भविष्य प्रभावित करती है।
