राजकीय महिला पोलिटेकनिक, रांची की युवा छात्राओं को मतदान की महत्वता के बारे में बताने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भावी मतदाताओं एवं अन्य को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने एवं मतदान के नियम के बारे में सही जानकारी साझा करना था। वे सारी जानकारी प्राप्त कर स्वयं को सशक्त नागरिक बना सकें इसकी प्रतिज्ञा तो ली ।साथ ही साथ स्वयं सही रूप से अपना वोट दे एवं दूसरों को भी प्रेरित कर उनकी भागदारी हेतु भी संकल्प लिया । उन्हें मतदाता सूची में स्वयं को नामांकित करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने हेतु अपील की गई।
कार्यक्रम के पश्चात भावी मतदाताओं ने फॉर्म 6 भी भरा। साथ ही कॉलेज के प्रिंसिपल श्री जनार्दन सहाय ने जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्राओं से कार्यक्रम में मिली हुई जानकारी जैसे- वोटर हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल, वोटर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों से साझा करने की अपील की।